By: Aajtak Sports

क्रिकेट के नए नियम होंगे लागू

Photo: Getty

ICC ने क्रिकेट नियमों में थोड़ा बहुत बदलाव कर एक बार फिर से लागू करने का फैसला किया

Photo: Twitter

सौरव गांगुली के नेतृत्व में पुरुष क्रिकेट कमेटी ने चर्चा कर ने नियम घोषित किए, जो 1 अक्टूबर से लागू होंगे

Photo: Twitter

दो साल पहले बॉल पर लार के इस्तेमाल पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया था, अब इससे स्थायी दिया है

Photo: Twitter

कैच आउट होने के बाद नया बल्लेबाज स्ट्राइक पर ही खेलने आएगा, क्रीज बदलने का नियम लागू नहीं होगा

Photo: Twitter

वनडे-टेस्ट में किसी प्लेयर के आउट होने पर नए बल्लेबाज को दो मिनट के अंदर क्रीज पर आना होगा

Photo: Twitter

T20I में नए बल्लेबाज को 90 मिनट में आना होगा, पहले तीनों फॉर्मेट में तीन मिनट का नियम था

Photo: Twitter

यदि बैटर पिच से बाहर आकर खेलने को मजबूर होता है, तो अंपायर उसे डेड बॉल करार दे सकता है

Photo: Twitter

गेंदबाजी के समय बॉलर कोई अनुचित व्यवहार करता है, तो अंपायर बैटिंग टीम को 5 रन दे सकता है

Photo: Twitter

गेंदबाज बॉल डालने से पहले क्रीज से बाहर निकलने पर नॉनस्ट्राइकर को आउट करता है, तो ये रनआउट कहलाएगा