बांग्लादेश-विंडीज मैच में खिलाड़ी ने दी थी अंपायर को गाली, अब ICC से मिली सजा

10 Dec 2024

वेस्टइंडीज ने 3 मैचों की घरेलू वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया था. 8 दिसंबर को हुए इस मैच में एक विवाद भी हुआ था.

Photo: Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

इस मुकाबले से ठीक पहले वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ की फोर्थ अंपायर से भिड़ंत हुई थी. अंपायर ने जोसेफ से कहा था कि वो पिच पर स्पाइक्स (जूते) लेकर नहीं जा सकते.

दावा किया जा रहा है कि इस पर जोसेफ ने आपा खोया और अंपायर को गाली देने लगे. जोसेफ ने इस दौरान गलत और अव्यवहारिक शब्दों का इस्तेमाल किया था.

घटना के बाद अब ICC ने जोसेफ को सजा दी है. उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट का लेवल 1 तोड़ा है.

जोसेफ को आर्टिकल 2.3 के तहत सजा मिली है जिसके तहत आप किसी भी अंपायर या मैच ऑफिशियल को गाली नहीं दे सकते. उन्हें एक डिमेरिट पाइंट भी मिला है. 

बता दें कि जोसेफ ने अपनी गलती मान ली है और एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के जेफ क्रो के जरिए प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया.