हरी पिच और बड़े मैदान... ऐसी है वर्ल्ड कप की तैयारी, स्पिनर्स को होगा नुकसान!

20 सितंबर 2023

By: Social Media/Getty/BCCI

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा.

वर्ल्ड कप की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मगर इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से एक बड़ा खुलासा हुआ.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कई वेन्यू के पिच क्यूरेटरों के लिए एक 'प्रोटोकॉल' तैयार किया है.

ICC ने पिचों पर ज्यादा घास रखने के लिए कहा है. साथ ही कहा कि बाउंड्री का साइज 70 मीटर होना चाहिए.

ओस के कारण टॉस की भूमिका कुछ हद तक कम करने के लिए ICC ने पिच पर घास रखने का फैसला किया.

पिचों पर ज्यादा घास होगी, तो टीमें प्लेइंग-11 में ज्यादा तेज गेंदबाजों को खिला सकेंगी. स्पिनर्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

ICC ने बाउंड्री साइज 70 मीटर से ज्यादा रखने के लिए कहा है. पुराने स्टेडियमों में बाउंड्री साइज 70-75 मीटर के बीच होता है.

इंटनरेशनल मैचों में बाउंड्री का मिनीमम साइज 65 मीटर होता है जबकि मैक्सिमम साइज 85 मीटर का होता है.

वर्ल्ड कप के मैच अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे में खेले जाएंगे.