इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर इंजरी के चलते आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे.
Credit: ICC/Getty/BCCIअब आईसीसी ने जोफ्रा आर्चर से जुड़ा एक धांसू वीडियो शेयर किया है, जो 2019 के वर्ल्ड कप का है.
वीडियो में दिख रहा है कि आर्चर की गेंद बांग्लादेशी बल्लेबाज सौम्य सरकार के ऑफ स्टंप पर जाकर लगती है.
चौंकाने वाला वाकया ये होता है कि वह गेंद फिर बाउंड्री के पार 6 रन के लिए चली जाती है.
चूंकि गेंद पहले स्टम्प पर लगी थी इसलिए सौम्य सरकार को पवेलियन लौटना पड़ा था.
आर्चर ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए पांच मैच खेलकर दो विकेट लिए.
आर्चर को आईपीएल 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने आठ करोड़ रुपये में खरीदा था.