वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान में बखेड़ा, 'मैच फ‍िक्सर' की वापसी पर राजा भड़के 

6 Apr 2024

Credit: Getty,AFP, AP, Sky TV

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने स्पॉट फिक्सिंग कांड के में ल‍िप्त रहे मोहम्मद आमिर को आड़े हाथों लिया है. 

हाल में 31 साल के आम‍िर अपने रिटायरमेंट से वापस आ गए हैं, वो फ‍िलहाल काकुल में पाकिस्तानी टीम के संग आर्मी के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. 

ऐसे में मोहम्मद आम‍िर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए दिख सकते हैं. पर, उनकी वापसी से पाकिस्तानी दिग्गज रमीज राजा खुश नहीं हैं.  

राजा ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि आमिर का स्पॉट फ‍िक्स‍िंग कांड उनके जेहन में आज भी है. उनकी नजर में आमिर की दागदार छवि अभी बरकरार है. 

पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि क्रिकेट में चीजें ठीक करने का उन्होंने कोई ठेका नहीं लिया है. लेकिन उस फ‍िक्स‍िंग के कारण हमें (पाकिस्तान को) पूरी दुनिया में लताड़ा गया. 

उन्होंने कहा जब फिक्स‍िंग कांड हुआ तो वो कमेंट्री कर रहे थे, उनकी नजर में इस चीज की आज भी माफी नहीं है. 

राजा ने कहा, ' कई लोग ऐसे होंगे, जो उससे सहानुभूति रखेंगे. पर उनकी किताब में इस चीज की माफी नहीं है, अगर मेरा बेटा भी अगर खुदा न खास्ता ऐसा कर रहा होता तो मैं उसे अस्वीकार कर देता.' 

सलमान बट, मोहम्मद आसिफ के साथ आमिर को 2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के लिए प्रतिबंध का सामना करना पड़ा था. 

सजा काटने और 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बावजूद आमिर क्रिकेट में विवादास्पद बने रहे. 

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के ऐलान के लगभग तीन साल बाद, मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट में वापसी की घोषणा की. वह अमेरिका और वेस्टइंडीज में आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए उपलब्ध रहेंगे.

मोहम्मद आम‍िर का इंटरनेशनल कर‍ियर 36 टेस्ट, 119 विकेट, 751 रन 61 वनडे, 81 विकेट, 363 रन 50 टी20ई, 59 विकेट, 59 रन