अफ्रीका ने वर्ल्ड कप में रचा इत‍िहास, 10 साल पुराना र‍िकॉर्ड हुआ ध्वस्त

11 जून 2024 

Credit: AP, ICC  

साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में 4 रनों से श‍िकस्त दी. यह मैच 10 जून को न्यूयॉर्क में हुआ. 

 साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 114 रन के लक्ष्य का ड‍िफेंड कर टी20 वर्ल्ड कप का सर्वकालिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 

इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था, जब उन्होंने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में चटगांव में न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन का बचाव किया था. 

वहीं साउथ अफ्रीका द्वारा टी20ई  में सफलतापूर्वक बचाव किया गया सबसे कम लक्ष्य भी है. इससे पहले उनका सबसे कम लक्ष्य 116 रन था, जिसे उन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ ड‍िफेंड किया था. 

साउथ अफ्रीका की बांग्लादेश पर इस फॉर्मेट में लगातार नौवीं जीत है, जो पाकिस्तान के साथ इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ संयुक्त रूप से दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. 

इसी बीच साउथ अफ्रीका अफ्रीका टी-20 वर्ल्ड कप में एक, दो, तीन और चार रन के अंतर से जीतने वाली पहली टीम बन गई. 

कोई भी दूसरी टीम दो बार से अधिक पांच रन से कम के अंतर से जीतने में कामयाब नहीं हुई है.