31-5-24
Credit: Getty, AP, ICC
टी20 वर्ल्ड कप में सुरक्षा को लेकर आतंकी संगठन ISIS-K (इस्लामिक स्टेट खुरासान) की ओर से हमले की आशंका जताई गई थी.
भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच से पहले सुरक्षा में सेंध लगाने की धमकी मिली थी.
ऐसी रिपोर्ट हैं कि इस मैच में हमला हो सकता है. मैच को लेकर ISIS- K ने 'लोन वुल्फ' अटैक की धमकी दी थी. 'लोन वुल्फ' अटैक में कोई व्यक्ति स्वयं प्लानिंग कर घटना को अंजाम देता है.
इसे लेकर न्यूयॉर्क प्रशासन ने कहा था कि वह पूरी तरह से तैयार हैं, अब इस पूरे मामले पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का बयान भी आया है.
ICC ने कहा- इस आयोजन में सभी की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हमारे पास एक व्यापक और मजबूत सिक्योरिटी प्लान है.
ICC की ओर से इस बयान में कहा गया कि हम अपने मेजबान देशों के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं और वैश्विक तौर पर लगातार निगरानी और मूल्यांकन करते हैं.
काउंसिल ने आगे कहा हम यह बात सुनिश्चित करते हैं कि हमारे आयोजन में किसी भी रिस्क को कम करने के लिए उचित प्लानिंग मौजूद हो.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 से 29 जून तक होगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी.
वहीं 9 जून को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क के आइजनहावर पार्क स्टेडियम में होगा.