27 APR 2024
Credit: IPL, BCCI, instagram
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान तो अभी नहीं हुआ है, पर हर दिन कोई ना कोई दिग्गज क्रिकेटर अपनी पसंदीदा प्लेइंग 11 और स्क्वॉड का ऐलान कर रहा है.
अब ताजा क्रम में मोहम्मद कैफ ने अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय का ऐलान किया है. कैफ ने अपनी प्लेइंग 11 के चयन से चौंकाया है.
कैफ ने ओपनर्स के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पर भरोसा जताया है. नंबर 3 पर विराट कोहली खेलेंगे.
कोहली आईपीएल में बतौर ओपनर धूम मचा रहे हैं, इसके बावजूद उन्होंने कोहली को बतौर ओपनर ना चुनकर सरप्राइज दिया.
क्योंकि कई दिग्गज विराट कोहली को ओपनर्स के तौर पर आजमाने की बात भी कह चुके हैं.
मिडिल ऑर्डर में चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव, पांच नंबर पर ऋषभ पंत, छठे नंबर पर हार्दिक पंड्या रहेंगे.
लोअर डाउन ऑर्डर में सातवें नंबर पर कैफ के अनुसार रवींद्र जडेजा रहेंगे, आठवें नंबर पर अक्षर पटेल को जगह दी है.
इसके बाद कुलदीप यादव स्पेशलिस्ट स्पिनर रहेंगे. वहीं पेस अटैक की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी है.
कैफ ने इसके अलावा अपने 4 एक्स्ट्रा खिलाड़ियों के तौर पर राजस्थान रॉयल्स के पेसर संदीप शर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह और केएल राहुल को चुना है.
बैकअप खिलाड़ियों के तौर पर कैफ ने अपनी टीम में संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और आवेश खान को जगह दी है.
कैफ ने जो खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने हैं, उस लिस्ट से मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को उन्होंने बाहर रखा है.