4 Sep 2024
Credit: Getty/AP/AFP
पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
इस टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा.
बाबर चार पारियों में सिर्फ 64 रन बना पाए. खराब प्रदर्शन के बाद बाबर की जमकर आलोचना हो रही है.
अब बाबर को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भी तगड़ा झटका लगा है. बाबर बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन स्थान गिरकर 12वें नंबर पर आ गए हैं.
दिसंबर 2019 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब बाबर आजम टेस्ट की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में नहीं हैं.
टेस्ट बैटर्स की रैंकिग में इंग्लैंड के जो रूट ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है. वहीं कीवी बल्लेबाजों केन विलियमसन दूसरे और डेरिल मिचेल तीसरे नंबर पर हैं.
भारतीय बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा छठे, यशस्वी जायसवाल सातवें और विराट कोहली आठवें पायदान पर हैं.
बाबर पिछली 16 टेस्ट पारियों से कोई अर्धशतक तक नहीं बना पाए हैं. टेस्ट में बाबर का आखिरी 50 फिफ्टी प्लस स्कोर दिसंबर 2022 में आया था, जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में 161 रनों की पारी खेली थी.