भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट में 7 विकेट से पटखनी दी, इस तरह दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर रही.
भारत की केपटाउन की धरती पर यह पहली जीत रही, इससे पहले खेले गए 6 टेस्ट में टीम इंडिया को 4 में हार और 2 ड्रॉ रहे.
हालांकि, केपटाउन में मिली इस जीत के बावजूद टीम इंडिया का टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 का खिताब छिन गया.
अब ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 1 पर काबिज हो गई है. जो इस समय पाकिस्तान संग सिडनी में टेस्ट खेल रही है.
टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के अब 118 प्वाइंट्स हैं, वहीं नंबर 2 टीम इंडिया के अब 117 प्वाइंट्स हैं.
पर टीम इंडिया टेस्ट और वनडे में नंबर 1 पोजीशन पर काबिज है. वहीं WTC प्वाइंट्स टेबल में भी छठे स्थान से टीम इंडिया नंबर 1 पर आ गई है.
टेस्ट में आर अश्विन नंबर 1 गेंदबाज हैं, वहीं रवींद्र जडेजा नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर के तौर पर कब्जा बनाए हुए हैं.
सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में सबसे ऊपर नंबर 1 पोजीशन पर मौजूद हैं.
ध्यान रहे ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रही सीरीज में कंगारू टीम 2-0 से आगे है.
सिडनी में चल रहा यह टेस्ट मैच डेविड वॉर्नर का आखिरी टेस्ट है, उन्होंन वनडे से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है.