टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजों की आएगी शामत, ICC ने लागू किया ये सख्त नियम

15 Mar 2024

Credit: BCCI/Getty/ICC

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 2 जून से लेकर 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में होना है. 

इस वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी ने बड़ा फैसला लिया है. आईसीसी ने 'स्टॉप क्लॉक' रूल को वनडे और टी20 क्रिकेट में परमानेंट करने का फैसला किया है. 

आईसीसी ने 'स्टॉप क्लॉक' नियम दिसंबर 2023 में ट्रायल के तौर पर शुरू किया था, जिसे एक जून 2024 से स्थाई कर दिया जाएगा.

आईसीसी ने एक बयान में कहा- 'स्टॉप क्लॉक' नियम जून 2024 से वेस्टइंडीज और अमेरिका में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के साथ सभी वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में स्थायी हो जाएगा.

इस नियम के मुताबिक अंपायर के पास एक स्टॉप क्लॉक रहेगी. इससे दो ओवरों के बीच 60 सेकंड से ज्यादा समय नहीं लिया जा सकेगा.

इस नियम के तहत गेंदबाजी टीम को पिछला ओवर खत्म होने के बाद 60 सेकंड के अंदर अगला ओवर फेंकने के लिए तैयार होना होगा. 

यदि यह नियम तीसरी बार तोड़ा गया, तो बैटिंग टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाएंगे. वैसे पहले से स्‍लो ओवर रेट का नियम लागू है. 

स्लो ओवर के तहत वनडे में 3.5 घंटे में 50 और टी20 में 1.25 घंटे में 20 ओवर गेंदबाजी करनी होती है. इसका उल्लंघन होने पर जुर्माना लगता है.

आईसीसी की बैठक में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल (27 जून) और फाइनल (29 जून) के लिए 'रिजर्व' डे को भी मंजूरी दी गई.