भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना फैन्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं.
स्मृति को उनके लुक्स और स्माइल के लिए अक्सर तारीफ मिलती है.
Pic credit: smriti_mandhana instagramउनके फैन्स कहते हैं कि स्मृति की खूबसूरती के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी फेल हैं.
Pic credit: smriti_mandhana instagramस्मृति का अब तक का क्रिकेट करियर बेहद शानदार रहा है.
Pic credit: smriti_mandhana instagramयही वजह है कि कुछ लोग उन्हें लेडी तेंदुलकर या लेडी सहवाग तक कह देते हैं.
Pic credit: smriti_mandhana instagramबहुत सारे लोगों की फेवरिट स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी मैथ्यू हेडेन को अपना आदर्श मानती हैं.
Pic credit: smriti_mandhana instagramबता दें कि स्मृति मंधाना को लगातार शानदार प्रदर्शन करने के लिए आईसीसी ने साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है.
Pic credit: smriti_mandhana instagramमंधाना ने दूसरी बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है.
Pic credit: smriti_mandhana instagramइससे पहले वह 2018 में भी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर भी रह चुकी हैं.
Pic credit: smriti_mandhana instagramमंधाना दो बार यह अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं.
Pic credit: smriti_mandhana instagram