25 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

ऋचा घोष ने T20 वर्ल्ड कप में किया धमाल, जीत सकती हैं ये बड़ा अवॉर्ड

Instagram/Richa Ghosh

महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 26 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा

Instagram/Richa Ghosh

अफ्रीकी टीम (पुरुष-महिला) पहली बार किसी ICC वर्ल्ड कप (वनडे-टी20) के फाइनल में पहुंची है

Instagram/Richa Ghosh

भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 रनों से हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है

Instagram/Richa Ghosh

वर्ल्ड कप में विकेटकीपर ऋचा घोष और स्मृति मंधाना समेत कई भारतीय प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया

Instagram/Richa Ghosh

ऋचा ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है. उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट खिताब मिल सकता है

Instagram/Richa Ghosh

बेस्ट फिनिशर ऋचा ने 68 के औसत से 136 रन बनाए हैं. वह टूर्नामेंट में सिर्फ 2 बार ही आउट हुई हैं. 

Instagram/Richa Ghosh

ICC ने फाइनल से ठीक पहले 9 खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए नामांकित किया है

Instagram/Richa Ghosh

ऑस्ट्रेलिया की तीन, इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका की 2-2 महिला खिलाड़ी यह अवॉर्ड जीतने की दावेदार हैं

Instagram/Richa Ghosh

भारत-वेस्टइंडीज की एक-एक प्लेयर का भी नाम है. मगर अफ्रीका और AUS प्लेयर मजबूत दावेदार हैं.