21 OCT 2024
Credit: Getty/ICC
न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम कर लिया.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराया.
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 159 रनों का टागेट मिला था, लेकिन वह 9 विकेट पर 126 रन ही बना सकी.
न्यूजीलैंड ने पहली बार वूमेन्स टी20 वर्ल्ड कप जीता. वहीं लगातार दूसरा फाइनल खेल रही अफ्रीकी टीम का खिताब जीतने का सपना फिर टूट गया.
खिताबी जीत के बाद विजेता और उप-विजेता टीम पर पैसो की बारिश हुई. चैम्पियन न्यूजीलैंड को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) मिले.
वहीं रनरअप रही साउथ अफ्रीकी टीम को 1.17 मिलियन डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) मिले.
जबकि पांचवें से आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों से प्रत्येक को 270,000 डॉलर (लगभग 2.26 करोड़ रुपये रुपये) मिले.
चूंकि भारतीय टीम छठे स्थान पर रही, ऐसे में उसे भी लगभग 2.26 करोड़ रुपये हासिल हुए. अंक तालिका में नौवें और 10वें स्थान पर रहने वाली टीमों में प्रत्येक को 1,35,000 डॉलर (लगभग 1.13 करोड़ रुपये) मिले हैं.