4 OCT 2024
Credit: GETTY / SOCIAL MEDIA
ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो गई है. इस बार यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है.
वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान टीम का सामना हुआ. जिसमें एक टॉवल (तौलिया) की वजह से श्रीलंकाई बल्लेबाज को जीवनदान मिल गया.
यह पूरा मामला श्रीलंकाई पारी के 13वें ओवर का है. जब पाकिस्तानी स्पिनर नाशरा संधू ने श्रीलंका की बल्लेबाज नीलाक्षी डि सिल्वा को LBW आउट कर दिया था.
नीलाक्षी आउट होने के बाद भी बाहर नहीं गईं और अंपायर से नाशरा संधू की टॉवल गिरने की शिकायत की. इसके बाद अंपायर ने नीलाक्षी को नॉट-आउट करार दिया.
क्रिकेट में MCC के नियम 20.4.2.6 के अनुसार अगर कोई बल्लेबाज किसी बॉल को खेलते समय शोर या अन्य चीजों से परेशान होता है तो अंपायर उस बॉल को डेड करार दे सकता है.
डेड बॉल की वजह से मिले जीवनदान का नीलाक्षी डि सिल्वा फायदा नहीं उठा पाईं और 22 रन बनाकर आउट हो गईं. इस मैच में पाकिस्तान टीम को 31 रनों से जीत मिली.
श्रीलंका और पाकिस्तान महिला टीम के बीच हुए इस वर्ल्ड कप के इस मैच में पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 116 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 85 रन ही बना पाई.