महिला टी20 विश्व कप में बिस्माह मारूफ पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रही हैं.
PIC: Getty Imagesपिछले साल न्यूजीलैंड में हुए वर्ल्ड कप में बिस्माह अपनी सात महीने की बेटी फातिमा को गोद में लेकर मैच खेलने पहुंची थी.
उस दौरान बिस्माह मारूफ के इस जोश और जज्बे की हर किसी ने तारीफ की थी.
बिस्माह मारूफ की शादी नवंबर 2018 में अबरार अहमद से हुई थी, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.
31 साल की बिस्माह का सपना डॉक्टर बनने का था, लेकिन वह फैमिली के दबाव में क्रिकेटर बनीं.
लाहौर में पैदा हुईं बिस्माह मारूफ ने अब तक पाकिस्तान लिए 124 वनडे और 129 टी20 मैच खेले हैं.
लाहौर में पैदा हुईं बिस्माह मारूफ ने अब तक पाकिस्तान लिए 124 वनडे और 129 टी20 मैच खेले हैं.