भारत-PAK मैच के टिकट फिर मिलेंगे? इस दिन बिकेंगे वर्ल्ड कप के 4 लाख टिकट

6 September 2023

Credit: GETTy/Social media

वनडे वर्ल्ड कप इस साल भारत में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा.

इसके लिए बीसीसीआई ने 25 अगस्त से 3 सितंबर तक पहले फेज में टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू की थी.

मगर 14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान समेत सभी मैचों के टिकट कुछ घंटों में ही बुक हो गए थे.

इस कारण फैन्स काफी निराश हैं. मगर अब बीसीसीआई ने इन सभी क्रिकेट फैन्स को एक गिफ्ट दिया है.

बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वो दूसरे फेज में 4 लाख टिकटों की फिर से ऑनलाइन बिक्री करेगा.

हालांकि भारतीय बोर्ड ने यह नहीं बताया है कि इसमें भारतीय टीम के मैचों के कितने टिकट होंगे.

बता दें कि दूसरे फेज में टिकटों की बिक्री 8 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू की जाएगी.

फैन्स ऑफिशियल वेबसाइट https://tickets.cricketworldcup.com पर टिकट खरीद सकते हैं.