क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज आज (5 अक्टूबर) से हो रहा है. वही फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा.
Photo Credit: Social Media
आईसीसी की ओर से वर्ल्ड कप चैम्पियन टीम को 33.17 करोड़ रुपये (4,000,000 USD) की इनामी राशि मिलेगी.
वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को एक समान 6.63 करोड़ (800,000 USD) रुपये की राशि मिलेगी.
इसके अलावा ग्रुप स्टेज में मुकाबला जीतने पर 33.17 लाख (40,000 USD) रुपये हर टीम को मिलेंगे.
वर्ल्ड कप 2023 में आईसीसी द्वारा लगभग 82.95 करोड़ रुपये (10,000,000 USD) की प्राइज मनी बांटी जाएगी.
वहीं 2022 फुटबॉल वर्ल्ड कप में विजेता अर्जेंटीना की टीम को 347 करोड़ रुपये रुपए मिले थे. जो क्रिकेट वर्ल्ड कप से लगभग 10 गुना और 300 करोड़ ज्यादा है.
फुटबॉल वर्ल्ड कप की उपविजेता टीम फ्रांस को 248 करोड़ रुपये मिले थे. तीसरे नंबर की टीम क्रोएशिया को 223 करोड़ रुपये मिले थे.
वहीं फुटबॉल वर्ल्ड कप में चौथे नंबर की टीम मोरक्को को 206 करोड़ रुपये मिले थे. यानी साफ है फुटबॉल के चैम्पियन की इनामी राशि क्रिकेट से कोसों आगे है.