वर्ल्ड कप टिकट सबसे सस्ता 750, सबसे महंगा 20 हजार... जानें दिल्ली मैचों के रेट!

Aajtak.in/Sports

23 अगस्त  2023

Credit: BCCI, PTI, Social Media

5 अक्टूबर से ICC वनडे वर्ल्ड कप के की शुरुआत होगी. इसी बीच फैन्स 25 अगस्त से टिकट की बुकिंग कर पाएंगे. 

सबसे पहले दिल्ली क्रिकेट एसोस‍िएशन ने अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत का प्रस्ताव दिया है.

माना जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दिल्ली क्रिकेट एसोस‍िएशन के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेगा.  

दिल्ली में होने वाले मैचों के टिकट में मार्की टिकट 18-20,000 रुपये के बीच रहेगा. कॉरपोरेट बॉक्स का टिकट 15 हजार रुपए का मिलेगा. 

अन्य टिकट की कीमत 5 से 6000 रुपए के बीच हो सकती है. हिल बी के टिकट की कीमत 4,500 रुपये रखने का प्रस्ताव दिया है.

वहीं लोकल टिकट 750-1,500 रुपये के बीच होंगे. जोकि सबसे सस्ते होंगे. 

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में एकमात्र मैच दिल्ली में अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ 11 अक्टूबर को होगा. 

वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के मैच से होगी. 

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी.

पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई में और दूसरा अगले दिन कोलकाता में खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा.

फाइनल मैच अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा, जबकि 20 नवंबर रिजर्व दिन रहेगा. सभी तीन नॉकआउट मैच दिन-रात के होंगे.