Aajtak.in/Sports
ICC ODI वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार भारत में होगा. ऐसा पहली बार है जब भारत इस टूर्नामेंट का आयोजन अकेले कर रहा है.
वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. यह पूरा टूर्नामेंट 46 दिनों का होगा.
इसी बीच ICC ने एक फोटो शेयर किया, जिसमें किंग खान शाहरुख खान वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी के साथ दिख रहे हैं.
आईसीसी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, ये बस पास में ही है. कई फैन्स ने नेशनल प्राइड कह दिया. वहीं कुछ लोगों ने लिखा- चक दे इंडिया.
वर्ल्ड कप मैचों की वेन्यू हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता रहेगी.
वहीं अभ्यास मैच गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, हैदराबाद में 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जाएंगे.
वर्ल्ड कप के सभी मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होंगे. क्रिकेट इतिहास में पहली बार पूरा ODI वर्ल्ड कप भारत में होगा.
वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगा.
टीम इंडिया का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.
वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल भी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
वर्ल्ड कप पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.
दूसरा सेमीफाइनल अगले दिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा. दोनों सेमीफाइनल में एक रिजर्व दिन होगा.
भारत ने आखिरी बार यह ODI वर्ल्ड कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था.
वहीं 2013 में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया कोई भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत सकी है.
इससे पहले भारत में 1987, 1996, 2011 में संयुक्त रूप से ODI वर्ल्ड कप का आयोजन कर चुका है.