Aajtak.in/Sports
WTC फाइनल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की हालत मजबूत दिख रही है.
लंदन के ओवल मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं.
इस मैच में टॉस रोहित शर्मा ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया शुरुआती झटकों से उबरकर मजबूत स्थिति में है. स्टीव स्मिथ 95 और ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर नाबाद हैं.
वहीं ट्रेविस हेड किसी भी WTC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
ICC फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबालों की लिस्ट में भी ट्रेविस का नाम शुमार हो गया है.
सबसे पहले किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल (वनडे वर्ल्डकप फाइनल) में शतक वेस्ट इंडीज के क्लाइव लॉयड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1975 में जड़ा था.
1998 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में वेस्टइंडीज के फिलो वालेस साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था. यह चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहला शतक था.
वहीं ट्रेविस हेड के नाम एक और रिकॉर्ड है, उन्होंने जब भी शतक जड़े हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम जीती है.
ट्रेविस के नाम टेस्ट में 6 शतक (ओवल का शतक भी शामिल) हैं. यानी इससे पहले उन्होंने जो 5 टेस्ट में 5 शतक जड़े हैं, उनमें ऑस्ट्रेलिया जीती है.
वहीं ट्रेविस ने वनडे में भी 3 शतक जड़े हैं, इन तीनों ही वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है.