Aajtak.in/Sports
WTC फाइनल में आज तीसरे दिन का खेल होगा. इस मैच में भारत की हालत पतली नजर आ रही है.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 121 और ट्रेविस हेड ने 163 की पारी खेली.
भारतीय टीम ने खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट पर 151 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम अब भी 318 रनों से आगे है. विकेट पर अजिंक्य रहाणे (29) और केएस भरत (5) टिके हुए हैं.
ऐसे में भारत की पूरी उम्मीद अंजिक्य रहाणे पर टिक गई है. रहाणे के शतकों से जुड़ा हुआ भी एक गजब संयोग है. जब भी उन्होंने शतक जड़ा है, टीम इंडिया हारी नहीं है.
अजिंक्य ने 12 टेस्ट में शतक जड़े हैं. इनमें 9 टेस्ट भारत ने जीते हैं, वहीं 3 ड्रॉ रहे हैं. यानी भारत हारा नहीं है.
रहाणे के नाम वनडे में भी तीन शतक हैं, इन तीनों ही मैचों को भारत ने जीता है. ऐसे में टीम इंडिया उनसे निश्चित तौर पर शतक की उम्मीद करेगी.
IPL 2023 में रहाणे ने ऐसा प्रदर्शन किया कि उनको टीम इंडिया में जगह मिल गई. इसके लिए एमएस धोनी का भी फीडबैक लिया गया था.
रहाणे ने आईपीएल में चेन्नई की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 32.60 के एवरेज से 326 रन बनाए थे.