Aajtak.in/Sports
विराट कोहली की टेस्ट कप्तानी के समर्थन में बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन उतर आए हैं.
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने रोहित शर्मा की टेस्ट कप्तानी पर सवाल खड़े किए.
हर्षवर्धन कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा- ये किसी ट्रेजडी (त्रासदी) से कम नहीं है कि विराट कोहली टेस्ट कप्तान नहीं हैं.
कपूर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा- उनके बिना टीम में किसी भी तरह की भूख और एनर्जी नहीं दिख रही है.
टेस्ट टीम के कप्तान रोहित पर हर्षवर्धन खासा नाराज दिखे. हर्षवर्धन बोले- रोहित की कैप्टंसी में खिलाड़ी निष्क्रिय नजर आ रहे हैं.
हर्षवर्धन ने अपने ट्ववीट में लिखा- अश्विन को खेलना चाहिए था. बुमराह का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है.
WTC फाइनल लंदन के ओवल मैदान में खेला जा रहा है. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 327 रन बना लिए हैं.
इस मैच में टॉस रोहित शर्मा ने जीता और ग्रीन टॉप विकेट देखकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
भारत ने इस मैच में नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज आर अश्विन को मौका नहीं दिया, टीम में एकमात्र स्पिनर रवींद्र जडेजा हैं.
बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआती झटकों से उबरकर मजबूत स्थिति में है.
स्टीव स्मिथ 95 और ट्रेविस हेड 146 रन बनाकर नाबाद हैं.