Aajtak.in/Sports
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के ओवल मैदान में WTC का फाइनल होगा.
भारत लगातार दूसरी बार इस चैम्पियनशिप में खेलने उतर रहा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जगह बनाई है.
इस मुकाबले को जीतने के लिए टीम इंडिया खूब जोर शोर से प्रैक्टिस करने में जुटी हुई है.
इसी बीच टीम इंडिया का एक Behind The Scene वीडियो वायरल हो रहा है.
इसमें टीम इंडिया ने कैसे फोटोशूट करवाया, कैसे खिलाड़ी तैयार हुए. यह दिख रहा है.
वीडियो में रवींद्र जडेजा, अंजिक्य रहाणे और विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी फोटोशूट करवाते हुए दिख रहे हैं.
इस दौरान कई खिलाड़ी एक दूसरे से मजाक करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
ICC द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में ईशान किशन एक मौके पर मजाक-मजाक में शुभमन गिल को बल्ला मार देते हैं.
बहरहाल, रोहित शर्मा के लिए यह मैच चैलेंजिंग होने वाला है, क्योंकि वह पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में कप्तानी करने जा रहे हैं.