'बहुत कठ‍िन फैसला', रोहित WTC फाइनल की टीम चुनकर पछताए!

Aajtak.in/Sports

7  June 2023

Credit: BCCI, ICC, Social Media

WTC फाइनल का आगाज हो गया है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

इस मैच में टीम इंडिया 4 पेसर उमेश यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज के साथ उतरी.

वहीं स्प‍िनर के रूप में केवल रवींद्र जडेजा को मौका दिया गया. अश्व‍िन को टीम से बाहर रखा गया. विकेटकीपर केएस भरत हैं.

ऊपरी क्रम में शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे रहेंगे.

आर अश्व‍िन को इस टीम में मौका नहीं मिला है, रोहित शर्मा ने इसकी वजह भी बताई.

रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा- हम चार तेज गेंदबाज और एक स्प‍िनर के साथ खेलने उतर रहे हैं.

कप्तान रोहित कहा ने कहा अश्व‍िन जैसे ख‍िलाड़ी को छोड़ना हमेशा कठ‍िन होता है. वह मैच विनर हैं, लेकिन टीम के लिहाज से यह फैसला किया गया है.

WTC के मुकाबलों में आर अश्व‍िन भारत के सबसे सफल (13 मैच 61 विकेट) गेंदबाज रहे हैं. वह तीसरे नंबर पर हैं.

नंबर 1 पर नाथन लायन हैं, उन्होंने 83 विकेट झटके हैं. नंबर 2 पर कगीसो रबाडा (13 मैच 67 विकेट) हैं.

मिशेल स्टार्क (51), रवींद्र जडेजा (43) ने भी WTC के मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी से कमाल किया है.

WTC में सबसे ज्यादा 1915 रन इंग्लैंड के जो रूट ने बनाए हैं. टॉप 10 में कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है.