3 मैचों में 12 विकेट नहीं लेता ये गेंदबाज तो डूब जाती मुंबई की नैय्या!   

Aajtak.in/Sports

25 May 2023

Credit: Getty, IPL, PTI, Social Media

आकाश मधवाल 24 मई की रात मुंबई इंडियंस की लखनऊ सुपर जायंट्स पर जीत में सबसे बड़े हीरो बन गए.

आकाश की गेंदबाजी के कारण ही मुंबई ने एल‍िम‍िनेटर मुकाबले में लखनऊ को 81 रनों से श‍िकस्त दी.

उन्होंने लखनऊ सुपरजायंट्स के ख‍िलाफ साढ़े तीन ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट हास‍िल किए.

आकाश मधवाल ने इस सीजन में वैसे तो टीम के लिए 7 मैच खेले हैं और 13 विकेट हास‍िल किए हैं.

उन्होंने इन 13 में से जो 12 व‍िकेट लिए, वे सभी बेहद अहम मौकों पर आए हैं.

21 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के ख‍िलाफ मधवाल ने 4 विकेट लिए.

इस मैच को अगर मुंबई की टीम नहीं जीतती तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाती.

वहीं गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाफ भी मधवाल ने शानदार गेंदबाजी की और तीन जरूरी विकेट लिए.

साहा ने ऋद्ध‍िमान साहा, शुभमन गिल और डेविड मिलर को आउट किया.

वहीं अंदाज में उन्होंने इनफॉर्म शुभमन गिल को आउट किया वह विकेट तो देखने लायक था.

29 साल के आकाश 2022 में मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर आए. उन्हें तब 20 लाख रुपए में खरीदा गया.  

आईपीएल में आकाश का यह डेब्यू सीजन है. 3 मई 2023 को उन्होंने पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ पहला आईपीएल मैच खेला था.

आकाश 7 IPL मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं. वहीं वह फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी-20 में कुल मिलाकर 67 विकेट झटक चुके हैं.