पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़बोला बयान! बोले- धोनी नहीं जीत पाते वर्ल्ड कप

25  जुलाई 2023

Photos: Getty, AFP, Reuters

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में अपने क्रिकेट कर‍ियर को लेकर कई बातें की. 

सोहेल तनवीर का बयान 

इस इंटरव्यू में सोहेल तनवीर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के रोमांचक पलों के बारे में भी बताया. 

तनवीर ने कहा अगर वह उस वर्ल्ड कप फाइनल में जल्द आउट नहीं होते तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था. भारत तब वर्ल्ड कप नहीं जीत पाता. 

सोहेल तनवीर फाइनल में 4 गेंदों पर 12 रन की तेज तर्रार बल्लेबाजी के बाद श्रीसंत की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. 

भारत ने पहले खेलते हुए 157/5 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में पाकिस्तानी टीम उस मैच में 19.3 ओवर में 152 रनों पर सिमट गई थी. 

महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में तब नई नवेली टीम ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था. 

वैसे सोहेल तनवीर अपने यूनिक गेंदबाजी स्टाइल के कारण जाने जाते थे. वह आईपीएल के शुरुआती संस्करण 2008 में भी खेले थे. 

उन्होंने उस आईपीएल सीजन में 11 मैचों में 22 विकेट लिए थे, सबसे ज्यादा विकेट लेने के कारण उन्हें पर्पल कैप भी दी गई थी. 

सोहेल ने पाकिस्तान के लिए 2 टेस्ट में 5 विकेट, 62 ODI में 71 विकेट, 57 टी20 में 54 विकेट झटके थे.