29 Sep 2024
Credit: GETYY
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इसमें तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है.
IPL 2025 के लिए सभी टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर तक सौंपनी है. लेकिन उससे पहले ही भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज है.
टीम में शामिल हर्षित राणा KKR, मयंक यादव LSG और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी SRH के लिए आइपीएल में खेलते नजर आते हैं. इन तीनों ने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है.
अगर ये तीनों बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में डेब्यू कर लेते हैं. तो इन्हें आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कैप्ड खिलाड़ी माना जाएगा. जिसकी वजह से फ्रेंचाइजी 4 करोड़ रुपये में इनको रिटेन नहीं कर पाएंगी.
इन खिलाड़ियों को टीम में फिर से शामिल करने के लिए इनकी टीमों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ जाएगी. भले ही यह राइट टू मैच (RTM) कार्ड के जरिए ही क्यों न हो.
LSG के तेज गेदबाज मंयक यादव अगर टी20 डेब्यू कर लेते हैं. तो LSG आयुष बदौनी को बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी अपनी टीम में रिटेन कर सकती है.
वहीं KKR, हर्षित राणा की जगह सुयश शर्मा और वैभव अरोरा में से किसी एक को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन कर सकती है.
दूसरी तरफ SRH को एक नए अनकैप्ड प्लेयर की तलाश होगी. आईपीएल 2024 में नीतीश रेड्डी ने बैट और बॉल से कमाल का प्रदर्शन किया था.
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. जिसका पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा.