IPL में धोनी अंत‍िम ओवरों में खेलने उतरे तो होंगे ट्रोल... सहवाग ने उड़ाया मजाक? VIDEO

8 MAR 2025 

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 सीजन में ज्यादातर अंत‍िम ओवर्स में खेलने उतरे थे. 

Credit: AP, PTI, Getty, Star Sports

इस कारण उनको आलोचना का भी श‍िकार होना पड़ा था, ऐसे में सवाल है कि क्या धोनी IPL 2025 में भी ऐसा ही करेंगे? 

Star sports पर वीरेंद्र सहवाग से जब पूछा गया कि धोनी जैसा फ‍िन‍िशर 16 या 17वें ओवर में नही आ रहा है, इस पर आप क्या कहेंगे? 

इस पर सहवाग ने कहा- देख‍िए मेरे कहने से कुछ नहीं होगा कि धोनी को ऊपर आना चाहिए. 

सहवाग ने हंसते हुए कहा- जब CSK के फैन्स उनको लगातार ट्रोल करेंगे, तो शायद वो सुन लें और ऊपर खेलने आएं.  

VIDEO

वहीं एबी डीव‍िलयर्स ने कहा- मैं चाहता हूं कि वो कम से कम मैच में 7-8 ओवर बल्लेबाजी करें. 

वहीं अन‍िल कुंबले ने इस वीडियो में कहा- हर कोई चाहता है कि आपका बेस्ट प्लेयर 20 ओवर्स खेले, धोनी को भी ऐसा करना चाह‍िए. 

आईपीएल 2024 में धोनी शानदार बल्लेबाजी फॉर्म में थे, उन्होंने लोअर डाउन में खेलते हुए 220.55 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 53 के एवरेज से 161 रन जड़े थे. 

धोनी ने 2019 के वनडे विश्व कप के बाद संन्यास ले लिया था, 2024 में थाला ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी है, लेकिन वे सीनियर मेंटर के रूप में टीम में बने हुए हैं.

CSK का IPL 2025 के ल‍िए स्क्वॉड: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), सी आंद्रे सिद्दार्थ, वंश बेदी, डेवोन कॉन्वे, एमएस धोनी, शेख रशीद, राहुल त्रिपाठी, रविचंद्रन अश्विन, सैम क रन, शिवम दुबे, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, दीपक हुड्डा, 

रवींद्र जडेजा, अंशुल कंबोज, जेमी ओवरटन, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, खलील अहमद, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, मुकेश चौधरी, कमलेश नागरकोटी, नूर अहमद,  मथीशा पथिराना