एश‍िया कप: भारत-पाक मैच बार‍िश से हुआ रद्द तो क्या होगा हुआ रद्द तो क्या होगा रिजल्ट?

1 September 2023

Credit: GETTy/Social media

भारत-पाकिस्तान के बीच एश‍िया कप में मैच 2 सितंबर को होगा. मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा.  

पर इस मैच पर बार‍िश का साया नजर आ रहा है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स के लिए यह बुरी खबर है. मैच में बार‍िश व्यवधान डाल सकती है. 

मौसम पूर्वानुमान (Accu Weather) की माने तो मैच में बादल छाए रह सकते हैं और बार‍िश भी हो सकती है. 

वर्ल्ड वेदर ऑनलाइन ने शनिवार को 102.55 मिमी बारिश का अनुमान लगाया है, जो अगले दस दिनों में पल्लेकेल (कैंडी) में सबसे बार‍िश वाला दिन होगा. 

अगर बार‍िश के कारण मैच रद्द होता है तो दोनों ही टीमों के बीच प्वाइंट आपस में बंट जाएंगे.

वैसे बार‍िश होती है तो दोनों ही पक्षों को कम से कम 20 ओवर रिजल्ट के खातिर खेलने होंगे. अगर बार‍िश पहली पारी में आती है तो पूरा मैच ही रद्द हो जाएगा. 

दूसरी पारी में यद‍ि बार‍िश 20 ओवर के बाद होती है तो डकवर्थ-लुइस के तहत विजेता का फैसला होगा. 

भारत और पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे से भ‍िड़ते हैं. ऐसे में इस मुकाबले को लेकर काफी हाइप है. 

दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था. तब विराट कोहली की शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने आख‍िरी गेंद पर जीत दर्ज की थी.