कोहली की हार से धोनी को बम्पर फायदा... आज IPL प्लेऑफ में पहुंचेंगी ये 2 टीमें?
By Aajtak
Getty, IPL and Social Media
IPL 2023 में आज (18 मई) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेलना है
विराट कोहली के लिए ये मैच काफी अहम है. इसके नतीजे पर दो टीमें के भविष्य का फैसला भी टिका है
यदि मैच में कोहली की RCB टीम हारती है, तो इसका सीधा फायदा महेंद्र सिंह धोनी की टीम को पहुंचेगा
चेन्नई और लखनऊ टीम के इस समय 15-15 पॉइंट्स हैं. गुजरात टाइटन्स पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है
आरसीबी के अभी 12 अंक हैं. आज मैच हारती है, तो आरसीबी समेत बाकी टीमें 14 अंक से आगे नहीं बढ़ सकेंगी
जबकि चेन्नई और लखनऊ के 1-1 मैच बाकी हैं. आरसीबी के हारते ही चौथे नंबर के लिए 5 टीमों के बीच जंग रहेगी
यह पांच टीमें आरसीबी, मुंबई, राजस्थान, पंजाब और कोलकाता हैं. इन सभी टीमों के 1-1 मुकाबले बाकी हैं
ये भी देखें
पंड्या ने ट्रॉफी जीतकर अनुष्का-रीतिका को लगाया गले, कोहली-रोहित का रिएक्शन VIRAL
एक बार फिर कुलदीप पर लाल-पीले हुए कप्तान रोहित... वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
शैंपेन की बोतल खुलते ही मंच से उतरे मोहम्मद शमी, रोजा विवाद के बीच जीता दिल, VIDEO
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा