'टीम इंड‍िया जीती तो कपड़े उतार दूंगी', पूनम पांडे ने 13 साल पुराने स्टंट पर तोड़ी चुप्पी 

10 Dec 2024

एक्ट्रेस, मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर पूनम पांडेय अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. 

Credit: Instagram, AP, AFP, Social Media 

पूनम पांडे ने 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान कहा था कि अगर भारत ख‍िताब जीत जाता है, तो वह अपने सारे कपड़े उतार देंगी. 

हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि यह सब उनका पब्ल‍िक स्टंट था. भारत ने तब 28 सालों के बाद ODI वर्ल्ड कप जीता था. 

पूनम ने अब उस पूरे विवाद पर एक बार फ‍िर 13 साल बाद dostcast संग पॉडकास्ट चुप्पी तोड़ी है. 

उन्होंने कहा कि वह पूरा स्टंट ही फेमस होने के लिए था. तब उनकी उम्र 17 साल थी. 

33 साल की पूनम ने पॉडकास्ट में खुद को क्रिकेट फैन बताया. वहीं उन्होंने कहा कि यह हरकत ही उन्होंने फेमस होने के लिए की थी. 

हाल में पूनम पांडेय ने साल 2011 की उस हरकत के बारे में बात की. पूनम ने कहा-तब धोनी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि यह मॉडल कौन है? तब उन्होंने हंसते हुए कहा था कि गेम में थोड़ा स्पाइस (मसाला) होना चाहिए. 

पूनम पांडेय ने इस इंटरव्यू में दावा किया उन्होंने BCCI को एक लेटर भेजा था. इसमें उन्होंने स्ट्र‍िप (कपड़े उतारना) होने की बात कही थी. लेकिन BCCI ने मना कर दिया. 

हालांकि पूनम अक्सर ही अपने उटपटांग बयानों के लिए जानी जाती हैं. पूनम पांडे ने अपनी मौत को लेकर भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई  थी. 

हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने इसलिए क्योंकि ताकि लोग सर्वाइकल कैंसर पर बात करें. उन्होंने बताया था कि उन्होंने इस काम को किसी और वजह से नहीं, बल्कि एक अच्छी वजह के लिए किया था.