टेनिस की नई सेंसेशन बनीं ईगा स्वियातेक
टेनिस की नई सेंसेशन बनीं ईगा स्वियातेक
पोलैंड की ईगा स्वियातेक ने यूएस ओपन 2022 में वूमेन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया है.
PIC: Getty Imagesटेनिस की नई सेंसेशन बनीं ईगा स्वियातेक
फाइनल मुकाले में ईगा ने ट्यूनीशिया की ओन्स जेब्यूर को 6-2, 7-6 से मात दी.
टेनिस की नई सेंसेशन बनीं ईगा स्वियातेक
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला एक घंटा और 51 मिनट तक चला.
टेनिस की नई सेंसेशन बनीं ईगा स्वियातेक
वर्ल्ड नंबर-1 ईगा ने पहली बार यूएस ओपन का खिताब जीता है.
टेनिस की नई सेंसेशन बनीं ईगा स्वियातेक
इससे पहले उन्होंने 2020 और 2022 का फ्रेंच ओपन टाइटल जीता था.
टेनिस की नई सेंसेशन बनीं ईगा स्वियातेक
ईगा स्वियातेक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
टेनिस की नई सेंसेशन बनीं ईगा स्वियातेक
इंस्टाग्राम पर उनके फोटोज और वीडियोज खूब वायरल होते हैं.
टेनिस की नई सेंसेशन बनीं ईगा स्वियातेक
यूक्रेन पर रूसी हमले के खिलाफ ईगा ने सार्वजनिक रूप से आवाज उठाई थी.