पौलेंड की टेनिस स्टार इगा स्वियातेक का फ्रेंच ओपन में जलवा
वर्ल्ड नबंर-1 इगा स्वियातेक वुमन्स सिंगल्स के फाइनल में पहुंची
फाइनल में 18 साल की अमेरिकी स्टार कोको गॉफ से होगी टक्कर
फ्रेंच ओपन में वुमन्स सिंगल्स फाइनल 4 जून को खेला जाएगा
इगा ने सेमीफाइनल में रूस की दारिया कसात्किना को हराया
इगा ने दारिया को 6-2, 6-1 से हराया, मैच 1 घंटा 4 मिनट तक चला
इगा स्वियातेक एक बार 2020 में फ्रेंच ओपन सिंगल्स खिताब जीत चुकीं
पौलेंड की इगा ने करियर में अब तक सिर्फ एक ही ग्रैंड स्लैम जीता
दूसरी फाइनलिस्ट कोको गॉफ ने अब तक एक भी ग्रैंड स्लैम नहीं जीता