'3 महीने से नहीं हारे, पर...', भारत से हार पर छलका इस पाकिस्तानी स्टार का दर्द

Aajtak.in/Sports

14 September 2023

Credit: Getty/Social Media

एशिया कप 2023 के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले ही एंट्री कर ली है. 

एशिया कप के सुपर-4 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराकर क्वालिफाई किया था.

इसको लेकर अब पाकिस्तान के स्टार ओपनर इमाम उल हक का दर्द छलका और उन्होंने बड़ा बयान दिया.

इमाम ने ब्रॉडकास्टर से कहा- हम पिछले तीन महीनों से हारे नहीं थे, पर उस मैच (भारत के खिलाफ) में दुर्भाग्य ही था.

इमाम ने कहा- हमें इसे (बुरे दौर को) अपने खून-पसीने से ही खत्म करना होगा. यह खेल का ही एक हिस्सा है.

इमाम ने कहा- हमारे पास कुछ क्वालिटी प्लेयर हैं और इसके बारे में हमने काफी बात भी की है.

इमाम ने कहा- हमने श्रीलंका में LPL और टेस्ट सीरीज खेली है. यहां की पिच बैटिंग के लिए जन्नत नहीं हैं.

पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच 14 सितंबर को अहम मुकाबला है. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.