steve smith 1

अब क्रिकेटर की जान बचाएगी ये नई चीज! नियमों में बड़ा बदलाव

AT SVG latest 1

14 सितंबर 2023

Credit: GETTy/AFP/AP

David warner

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों के लिए 1 अक्टूबर से नेकगार्ड (गले की सुरक्षा के लिए उपकरण) पहनना अनिवार्य कर दिया है.

aus 5

 2023-24 के लिए नई प्लेइंग कं डीशन्स और नियमों के तहत ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स को ऐसा करना अन‍िवार्य है. 

SharedScreenshot4

इसके तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तेज या मध्यम तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए नेकगार्ड पहनना जरूरी है.

Cameron green substitute 1

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 सितंबर को पहले वनडे के दौरान कगिसो रबाडा का बाउंसर कैमरन ग्रीन के गले में लग गई थी. 

Green rabada

इसके बाद यह फैसला लिया गया. गेंद ग्रीन के हेलमेट में फिक्स नेकगार्ड पर टकराई और उन्हें कन्कशन (सिर की चोट ) के कारण बाहर जाना पड़ा.

Steve smith 2

क्रिकेट ऑस्ट्रेल‍िया इस फैसले का डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा, जो इसे पहनने से परहेज करते आए हैं.

neck guard 1

यह नियम स्पिनरों का सामना करते हुए या विकेटकीपरों और करीबी फील्डरों पर लागू नहीं होगा.

इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट में अक्टूबर 2022 से 'नेक प्रोटेक्टर्स' नियम लागू है. 

Huge bouncer BREAKS cricket helmet! 🤕

Huge bouncer BREAKS cricket helmet! 🤕

warner smith

स्टीव स्मिथ को इस साल एशेज से पहले ससेक्स के साथ अपने तीन द‍िवसीय मैच में अंपायर्स ने नेक गार्ड पहनने के लिए कहा था.

इस कारण खेल 10 मिनट रुक गया था. बाद में स्टीव स्म‍िथ आउट हो गए थे. स्म‍िथ बाद में अंपायर्स से नाराज भी द‍िखे थे.