पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मुश्किलों में हैं और उनपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. पाकिस्तान को अपनी कप्तानी में क्रिकेट विश्व कप जिता चुके इमरान खान अपनी लव-लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.
PIC: Getty/Twiiterइमरान खान की पहली शादी साल 1995 में जेमिमा खान से हुई थी लेकिन 9 साल बाद ही दोनों अलग हो गए. जेमिमा ने इमरान से शादी करने के लिए धर्म बदल लिया था. जेमिमा-इमरान दो बच्चों के पैरेंट्स बने.
फिर साल 2015 में इमरान खान ने पाकिस्तानी पत्रकार रेहम खान से लव मैरिज की. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और 10 महीने में ही दोनों का तलाक हो गया.
PIC: Getty/Twiiterइसके बाद इमरान खान ने साल 2018 में बुशरा बीवी के साथ निकाह किया. दोनों का रिश्ता अबतक बरकरार है. बुशरा इमरान खान की तीसरी वाइफ हैं.
80 के दशक में बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान के साथ भी इमरान के रिश्ते की खबरें अखबारों की सुर्खियां बनी थीं. हालांकि दोनों का यह प्यार शादी में तब्दील नहीं हो पाया.
इमरान खान का अफेयर पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के साथ रह चुका है. ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान दोनों करीब आए. एक किताब में भी इस रिश्ते का जिक्र है.
PIC: Getty/Twiiterइमरान खान का अफेयर पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो के साथ रह चुका है. ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान दोनों करीब आए. एक किताब में भी इस रिश्ते का जिक्र है.
PIC: Getty/Twiiter