पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को PAK रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया है.
PIC: Getty/Twitterपाकिस्तान को साल 1992 का विश्व कप जिताने वाले इमरान खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं.
80 के दौर में इमरान खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान के अफेयर्स अखबारों की सुर्खियां बनी थीं.
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के साथ भी इमरान का अफेयर रहा थे. दोनों ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई के दौरान करीब आए थे.
इमरान की पहली शादी साल 1995 में जेमिमा खान से हुई, लेकिन 9 साल के बाद दोनों अलग हो गए थे. जेमिमा ने इमरान से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था. इमरान-जेमिमा दो बच्चों के पैरेंट्स बने.
इमरान ने अपनी दूसरी शादी साल 2015 में पत्रकार रेहम खान के साथ की. दोनों का रिश्ता केवल 10 महीने तक चला.
इमरान ने फिर साल 2018 में बुशरा बीवी के साथ निकाह किया. बुशरा इमरान की तीसरी वाइफ हैं और दोनों का रिश्ता अब भी कायम है.
इमरान खान का अफेयर सीता व्हाइट से भी रहा. दोनों की एक बेटी भी हुई जिसका नाम टेरियन व्हाइट है.