पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान नजीर ने अपनी जिंदगी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है.
PIC: Gettyइमरान नजीर ने कहा कि उन्हें जहर (मरकरी) दिया गया था, जो धीरे-धीरे असर करता है. नजीर ने मुश्किल समय में साथ देने के लिए शाहिद आफरीदी का भी आभार जताया.
इमरान ने नादिर अली के शो में कहा, 'मैंने हाल ही में अपना इलाज करवाया था. इस दौरान एमआरआई और चेकअप के बाद आई रिपोर्ट में पता चला कि मुझे जहर दिया गया था.'
इमरान कहते हैं, 'मरकरी एक धीमा जहर है, यह आपके जोड़ों तक पहुंचता है और उन्हें नुकसान पहुंचाता है. 8-10 वर्षों तक मेरे सभी ज्वाइंट्स का इलाज किया गया.'
PIC: Gettyइमरान ने बताया, 'मेरे सभी जोड़ क्षतिग्रस्त हो गए थे और इसके चलते मैं लगभग 6-7 वर्षों तक पीड़ित रहा. मैंने भगवान से प्रार्थना की कि मुझे कृपया मुझे बिस्तर पर मत लाएं और शुक्र है कि ऐसा कभी नहीं हुआ.'
इमरान कहते हैं कि उन्हें इस वाकये को लेकर बहुत से लोगों पर शक था, लेकिन उन्होंने कब और क्या खाया वे यह पता नहीं लगा सकते थे क्योंकि जहर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं देता है.
41 साल के इमरान नजीर ने अपना आखिरी मैच साल 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. नजीर ने पाकिस्तान के लिए 2822 रन बनाए और वह भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल में भी खेले.
PIC: Getty