ये खिलाड़ी बनेंगे अर्जुन अवॉर्डी, देखें लिस्ट

28th October 2021  By: Sachin Dhar Dubey
Pic Credit: Instagram




अर्जुन अवॉर्ड के लिए इस बार कुल 35 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया गया है. 

इनमें क्रिकेटर शिखर धवन, योगेश कथूरिया और टोक्यो पैरालंपिक में मेडल लाने वाली भाविना पटेल का भी नाम है.

इस लिस्ट में टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर पदक लाने वाले निषाद कुमार का नाम भी शामिल है.



इसी प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को भी इस सम्मान से नवाजा जाएगा.




वहीं ऊंची कूंद में ही कांस्य पदक जीतने वाले शरद कुमार को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

वहीं टोक्यो पैरालंपिक के पदक विजेता और नोएडा डीएम सुहास एलवाई को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.


निशानेबाज सिंहराज अधाना और पैरालंपिक 2021 के कांस्य पदक विजेता सिंघराज अधाना का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है.

पैरालंपिक 2021 में कांस्य पदक लाने वाले तीरंदाज हरविंदर सिंह इस अवॉर्ड को दिए जाने की भी घोषणा की गई है.


इसके अलावा हॉकी खिलाड़ी पीआर. श्रीजेश  को छोड़कर पूरी भारतीय पुरुष हॉकी टीम को भी अर्जुन अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई है.

 
वहीं सिमरनजीत कौर, अरपिंदर सिंह, वंदना कटारिया, भवानी देवी, मोनिका, दीपक पुनिया, अभिषेक वर्मा, संदीप नरवाल, अंकिता रैना को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

स्पोर्ट्स की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...