3 NOV 2024
Credit: Getty/CA
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां वह ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज खेल रही है.
दोनों टीमों के बीत पहला टेस्ट मैच मैके में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया-ए ने सात विकेट से जीत हासिल की.
खेल के चौथे दिन (3 नवंबर) जमकर बवाल हुआ, जब भारतीय टीम पर अंपायरों ने कथित रूप से बॉल टेम्परिंग का आरोप लगाया.
ऐसे में चौथे दिन खेल की शुरुआत में देरी हुई. अंपायरों ने यह कहके गेंद बदल दी कि गेंद के साथ छेड़छाड़ (खरोंच के निशान) हुई है.
ऑस्ट्रेलियाई अंपायर शॉन क्रेग को स्टंप माइक पर यह कहते हुए सुना गया कि खरोंच के लिए मेहमान टीम जिम्मेदार है.
गेंद बदले जाने से ईशान किशन काफी नाराज थे. ईशान ने अंपायर शॉन क्रेग से तीखी बहस की.
शॉन क्रेग ने भारतीय खिलाड़ियों से कहा, 'आप गेंद को खरोंचें, हम गेंद बदल देंगे. इस पर कोई डिबेट नहीं होगी, चलिए आगे खेलते हैं.'
ईशान किशन ने इस निर्णय को मूर्खतापूर्ण बताया, जिस पर अंपायर शॉन चिढ़ गए. शॉन ने जवाब दिया, 'माफ कीजिए, इस व्यवहार लिए आपको दंडित किया जाएगा. यह अनुचित व्यवहार है. आपकी हरकतों के कारण ही हमने गेंद बदली.'
हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भारतीय खिलाड़ियों को गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों से मुक्त कर दिया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि गेंद खराब होने के कारण उसे बदला गया था.
जब नई गेंद से खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया-ए ने 225 रनों के टारगेट को आराम से हासिल कर लिया. चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 86 रनों की दरकार थी.