टीम इंडिया की हालत मौसम ने की खराब, कांपने लगे क्रिकेटर

11 JAN 2024 

Credit: BCCI

टीम इंडिया अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ आज (11 जनवरी) को अफगानिस्तान के ख‍िलाफ अपना पहला टी20 मैच खेलेगी. 

यह मोहाली में खेला जाना है, इस मैच में विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. दरअसल, विराट की बेटी वाम‍िका का आज (11 नवंबर) जन्मदिन है. 

वहीं इस मैच के लिए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपन‍िंग करते हुए नजर आएंगे. 

इस मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रव‍िड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी स्पष्ट कर दिया कि कोहली 14 जनवरी को दूसरे टी20 मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. 

कोच द्रव‍िड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि अफगान‍िस्तान सीरीज के रिजल्ट के का टी20 वर्ल्ड कप के चयन पर असर नहीं द‍िखेगा.

बहरहाल इस मैच से पहले टीम इंडिया के ख‍िलाड़‍ियों की हालत खराब नजर आई. अक्षर पटेल, शुभमन गिल की ठंड में हालत खराब दिखी. 

कोच राहुल द्रव‍िड़ भी मोहाली की ठंड से असहज द‍िखे, वहीं रिंकू सिंह ने कहा कि वो अभी केरल में खेलकर आए हैं, ऐसे में मोहाली की ठंड जबरदस्त है.