भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में छह विकेट से जीत हासिल की.
भारतीय टीम की जीत में शिवम दुबे की अहम भूमिका रही. दुबे ने 40 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल रहे.
इसके साथ ही उन्होंने 9 रन देकर एक विकेट लिया. इस ऑलराउंड खेल के लिए दुबे को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
शिवम दुबे ने पहले टी20 मैच में एक खास रिकॉर्ड बनाया. शिवम दुबे ऐसे चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने किसी टी20 इंटरनेशनल में अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ-साथ विकेट भी चटकाया.
युवराज सिंह तीन मौके पर ऐसा कारनामा कर चुके हैं. वहीं विराट कोहली 2 और हार्दिक पंड्या एक मौके पर ऐसी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
शिवम दुबे आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. मजबूत कद काठी के कारण शिवम को फैन्स धोनी का 'बाहुबली' कहते हैं.
शिवम दुबे ने पिछले आईपीएल सीजन में कुल 16 मैच खेलकर 418 रन बनाए थे. शिवम ने इस दौरान 35 छक्के लगाए थे.