यशस्वी पहले टी20 से क्यों हुए बाहर? सामने आई ये बड़ी वजह

11 JAN 2024

Credit: Getty Images/Social Media

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया है.

युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस मैच से बाहर रहे. हेड कोच द्रविड़ ने एक दिन पहले कहा था कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी ओपन करेंगे, लेकिन वह पहला टी20 नहीं खेल पाए. 

बीसीसीआई ने यशस्वी को लेकर अपडेट दिया. बीसीसीआई ने बताया कि यशस्वी कमर के निचले हिस्से में दर्द (sore right groin) के चलते चयन के लिए अनुपलब्ध थे.

यशस्वी की अनुपस्थिति में शुभमन गिल को इस मैच में ओपनिंग करने का मौका मिला है.

22 साल के यशस्वी ने भारत के लिए चार टेस्ट और 15 टी20 मैच खेले हैं. टी20 में यशस्वी ने 430 और टेस्ट में 316 रन बनाए हैं.

इस पहले टी20 मैच में विराट कोहली ने भी भाग नहीं लिया. कोहली व्यक्तिगत कारणों से पहला मैच नहीं खेल पाए.

पहले टी20 में भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार.