कोहली-रोहित तोड़ेंगे कई रिकॉर्ड, अफगान‍िस्तान का निकलेगा दम 

11 OCT 2023

Credit: Getty/ICC/BCCI

भारत और अफगान‍िस्तान के बीच आज (11 अक्टूबर)  भ‍िड़ंत होनी है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. 

इस मैच में भी रनों की बरसात हो सकती है, दरअसल, दिल्ली में खेले गए पहले मैच में शनिवार को कुल 754 रन (दक्षिण अफ्रीका 428, श्रीलंका 326 रन) बने थे. 

वहीं इस मैच में रोहित शर्मा, डेव‍िड वॉर्नर के वर्ल्ड कप में सबसे कम पारी (19) में 1000 रन बनाने की बराबरी कर सकते हैं. 

रोहित वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरा करने के कारनामे से महज 22 रन पीछे हैं. ऐसे में हिटमैन (978 रन) के पास यह स्वर्ण‍िम मौका है. 

चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच के दौरान, डेविड वार्नर ने 19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. 

इससे पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 20 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

वहीं विराट कोहली भी वर्ल्ड कप के एक्ट‍िव प्लेयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शाक‍िब अल हसन को पीछे छोड़ सकते हैं.

शाकिब ने वर्ल्ड कप के 31 मैचों में 1161 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली  27 मैचों में 1115 रन बना चुके हैं. 

भारत और अफगान‍िस्तान के बीच वनडे में 3 बार वनडे में भिड़ंत हुई है, जहां भारत ने दो बार जीत दर्ज की है. एक मुकाबला टाई रहा है. 

वैसे इस मुकाबले में नवीन उल हक और विराट कोहली की भ‍िड़ंत पर भी लोगों की नजरें होंगी, जो आईपीएल मैच की भ‍िड़ंत के के बाद पहली बार आमने-सामने हैं. 

इसके इतर वर्ल्ड कप में दोनों ही टीम केवल एक बार 22 जून 2019 को साउथैम्पटन में एक दूसरे से भ‍िड़ी थीं. जहां भारत मोहम्मद शमी की हैट्र‍िक की वजह से 11 रनों से जीत पाया था. 

टीम इंड‍िया ने अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ जीत दर्ज की थी. वहीं अब उसका अगला मुकाबला 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा