मोहम्मद शमी ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, अजीत अगरकर भी पीछे छूटे

22 सितंबर 2023

By: aajtak.in/sports

Credit: GETTy/AFP/AP

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने पांच विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले में भारत के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने 10 ओवरों में 51 रन देकर पांच विकेट लिए. शमी ने मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट को चलता किया.

शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में पांच विकेट लेने वाले महज तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं. शमी से पहले कपिल देव और अजीत अगरकर ही ऐसा कर पाए थे.

शमी अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. 

शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 मैचों में 37 विकेट लिए हैं, वहीं अजीत अगरकर ने 21 मुकाबले खेलकर 36 विकेट हासिल किए थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कपिल देव (45) ने लिए हैं.

शमी ऐसे पहले भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम के मैदान पर वनडे इंटरनेशनल में पांच विकेट लिए.