किस IPL टीम से खेलोगे... ऋषभ पंत से कंगारू खिलाड़ी ने पूछा सवाल, मिला ये जवाब

22 NOV 2024

Credit: Getty/Star Sports

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होनी है. 

नीलामी के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. हालांकि बीसीसीआई ने जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड), सौरभ नेत्रवलकर (USA) और हार्दिक तामोर (भारत) को भी ऑक्शन लिस्ट में शामिल किया.

आईपीएल के मेगा ऑक्शन की हर ओर चर्चा है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पर्थ टेस्ट भी इससे अछूता नहीं है.

इस मुकाबले की पहली पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन ने ऋषभ पंत से ऑक्शन पर सवाल पूछा.

लायन ने पंत से पूछा कि वो किस IPL टीम में जा रहे हैं. इस पर पंत ने 2 शब्दों का जवाब दिया. पंत ने कहा, 'नो आइडिया.'

ऋषभ पंत ने भारत की पहली पारी में 37 रन बनाए. भारतीय टीम की पहली पारी 150 रनों पर सिमटी.

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी अपनी पहली पारी में 50 रन के अंदर ही छह विकेट खो दिए.

पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार  रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), म‍िचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.