टीम इंडिया के खिलाफ डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी... वॉर्नर की जगह लेगा

21 NOV 2024

Credit: Getty/PTI

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है.

इस मुकाबले में रोहित शर्मा भाग नहीं लेंगे. ऐसे में जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. 

इस मुकाबले के जरिए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर नाथन मैकस्वीनी अपना इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे.

25 साल के मैकस्वीनी ने टीम में डेविड वॉर्नर की जगह ली है. वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.

मैकस्वीनी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने मैकाय में भारत-ए के खिलाफ 88 रनों की पारी खेली थी.

दाएं हाथ के बल्लेबाज मैकस्वीनी ने अब तक 34 फर्स्ट क्लास, 22 लिस्ट-ए और 18 टी20 मुकाबले खेले हैं.

फर्स्ट क्लास मैचों में मैकस्वीनी ने 38.16 की औसत से 2252 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे.

वहीं लिस्ट-ए मैचों में मैकस्वीनी के नाम पर 42.25 की 845 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 8 अर्धशतक जड़े.

टी20 मैचों में मैकस्वीनी ने 26.75 के एवरेज से 428 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे.

कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने मैकस्वीनी को लेकर कहा,  'डेवी (वॉर्नर) की जगह लेना बहुत मुश्किल है. नाथन को चाहिए कि वह अपना नैसर्गिक खेल दिखाए. डेविड की तरह 80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह उसका खेल नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'मैकस्वीनी और ख्वाजा से हमें अच्छी शुरुआत की उम्मीद है. दोनों क्वींसलैंड के लिए साथ में खेल चुके हैं. उस्मान गेंदबाजों को लंबे स्पेल फेंकने के लिए मजबूर करता है और नाथन भी उसी तरह का बल्लेबाज है.'

भारत-ए के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद मैकस्वीनी को मार्कस हैरिस पर तरजीह देकर टीम में चुना गया है.