6 DEC 2024
Credit: Getty/CA/AP
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है.
यह मुकाबला पिंक बॉल से हो रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की पहली पारी महज 180 रनों पर सिमटी.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन (6 दिसंबर) स्टम्प तक एक विकेट पर 86 रन बना लिए.
पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया पारी के दौरान एडिलेड ओवल में बत्ती भी गुल हो गई. इसके चलते कुछ मिनटों के लिए खेल रुका रहा.
ये वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 18वें ओवर में दो बार हुआ. फ्ल्ड लाइट के बंद होने से भारतीय खिलाड़ी भी हैरान रह गए.
एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.
भारत की एडिलेड टेस्ट में प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.