गजब! राहुल के OUT हुए बिना कोहली मैदान पर आए, जानें पूरा मामला

6 DEC 2024

Credit: Getty/BCCI

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में जारी है.

इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

भारत की शुरुआत खराब रही और उसने मैच की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया. यशस्वी को मिचेल स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.

इसके बाद पारी के आठवें ओवर में केएल राहुल दो बार आउट होने से बच गए. उस ओवर में स्कॉट बोलैंड की पहली गेंद पर राहुल कॉट बिहाइंड हो गए. 

हैरानी की बात यह थी कि अल्ट्राएज में स्पाइक नहीं दिखा. लेकिन राहुल पवेलियन की तरफ चल दिए क्योंकि उन्हें लगा कि गेंद बल्ले पर लगकर विकेटकीपर के पास गई है.

राहुल जहां पवेलियन लौटने लगे, वहीं दूसरी ओर विराट कोहली भी बैटिंग करने के लिए बाउंड्री लाइन तक आ गए.

इसी बीच पूरे मामले में एक नया ट्विस्ट आया. दरअसल तीसरे अंपायर की सलाह पर मैदानी अंपायर ने गेंद को नो-बॉल करार दिया क्योंकि बोलैंड ओवरस्टेप कर चुके थे.

ऐसे में कोहली फिर से डगआउट में वापस आ गए. उसी ओवर में पांचवीं गेंद पर राहुल का कैच पहली स्लिप में उस्मान ख्वाजा ने छोड़ दिया.

राहुल 37 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर नाथन मैकस्वीनी के हाथों लपके गए. राहुल पारी के 19 ओवर में आउट हुए.

राहुल के आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर उतरे. हालांकि कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और सात रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर चलते बने.